Trending Now


 

 

बीकानेर,तेरापंथ युवक परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आपणों गाँव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति,डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट,तेरापंथ किशोर मंडल व कन्या मंडल,श्रीडूंगरगढ़ मालू भवन में साध्वी संगीतश्रीजी एवं डॉ साध्वी परम प्रभा जी के पावन सानिध्य में,अशोक पारख मंत्री अमृतवाणी,महाप्रज्ञ जन कल्याण केंद्र, तेरापंथ भवन ऊपरलो श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष बजरंग लाल सेठिया
मंत्री पन्ना लाल जी पुगलिया और टीम के साथ श्रीडूंगरगढ़ तेयुप द्वारा 17 सितंबर को होने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण किया गया।

परिषद् अध्यक्ष विक्रम मालू ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् भारत सरकार के साथ मिलकर 362 शाखाओं के माध्यम से आगामी 17 सितंबर 2025 को रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के तहत विश्वव्यापी रक्तदान शिविरो का आयोजन करने जा रही है।

प्रभारी ईश्वरचन्द चौरड़िया का कहना हैं कि देश में रक्त की कमी की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 17 सितम्बर 2025 को तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भी कैंप का आयोजन तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित रहे परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजजन।

Author