Trending Now










बीकानेर,ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के बैनर का हुआ विमोचन नौशाद एकेडमी आफ हिंदुस्तानी संगीत व अमन कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी 7 व 8 दिसंबर को राजमाता सुदर्शन कला दीर्घा होटल लालजी के सामने सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक प्रस्तावित ओल्ड फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी के फ्लेक्स बैनर का विमोचन होटल रॉयल इन रानी बाजार में किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि इस अवसर समाजसेवी इकबाल हुसैन समेजा संगीत प्रेमी एन डी रंगा भाजपा नेत्री डॉ मीना आसोपा रितेश अरोड़ा डायरेक्टर कंप्यूटर education.com गायक एम रफीक कादरी अनवर अजमेरी सिराजुद्दीन खोखर परितोष झा इरफान भाई फोटोग्राफर अशोक सोनी जसमतिया नरेंद्र नांद सिंह संजीव एरन राजेश अरोड़ा दर्शन सिंह इंद्र कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित थे यह कार्यक्रम 7 दिसंबर से सुदर्शन कला दीर्घा होटल लालजी के सामने आयोजित होगा जिसमें दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा संगीत कार्यक्रम समय रहेगा दोपहर 12 से 2:00 बजे तक

Author