Trending Now

बीकानेर,संस्थान के कर्मठ व सेवा समर्पित अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद बैद का भी अभिनंदन पत्र व रजत प्रतिमा बैठकर से जयनगर सेवा संस्थान परिवार के सदस्यों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया साथ ही बार काउंसिल बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा का भी सम्मान किया गया यह सम्मान उन्हें बार काउंसिल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर किया गया इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों में अलाय चंद मालू महेंद्र बैद धनराज गोलछा, बाबूलाल जैन, किशनलाल कांकरिया, जयचंद लाल बैद आदि उपस्थित थे इस अवसर पर कुलदीप शर्मा राजस्थान बार कौंसिल बीकानेर के सदस्य और मुमताज अली भाटी स्पीकर बार एसोसिएशन बीकानेर भी उपस्थित थे जिनका स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया lसंस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल. मांडोत ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष ईश्वरचंद बैद एक कर्मठ समाजसेवी व विगत 50 वर्षों से श्री जैन आदर्श सेवा संस्थान को उजागर व उन्नति की ओर ले जाने में आपका विशेष योगदान रहा है इस हेतु संस्थान परिवार आज आपका अभिनंदन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और हम सब प्रार्थना करते हैं कि आप इसी तरह शैक्षिक व सामाजिक सेवा कार्य में सदैव जुड़े रहकर समाज को नई दिशा दें I

Author