Trending Now












बीकानेर,सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई 2022 से पूरी तरह से रोक लग गई है, लेकिन पांच माह पूरे होने के बाद भी शहर में उतनी ही पॉलीथिन की खपत हो रही है, जितनी रोक से पहले होती थी। बाजारों में, मॉल में, हाट बाजारों में जमकर प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री हो रही है। इसका नतीजा ये है कि शहर में रोजाना अकूत प्लास्टिक वेस्ट ही निकल रहा है। इस मामले में नगर निगम के अधिकारी जवाबदारी से बचने में लगे हुए है। इस मामले में निगम का कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने के लिये तैयार नहीं है। वहीं शहर के पर्यावरणविदे का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को प्रभावी बनाने के लिए फिलहाल प्रशासन के पास कोई ठोस प्लानिंग नहीं है। इस कारण शहर के नालों से लेकर, खाली प्लॉटों पर पॉलीथिन और प्लास्टिक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस मामले की पड्ताल में सामने आया है कि बीकानेर शहर में एक टन पॉलीथिन की खपत हो रही है। फल-सब्जी के ठेले वाले, किराना दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथिन थैलियों का खुलेआम उपयोग हो रहा है। नए और पुराने शहर में संचालित हो रहीं दुकानों में चोरी छिपे मुंबई, इंदौर और सूरत से पॉलीथिन को लाकर शहर में खपाया जा रहा है।

Author