Trending Now












  • बीकानेर,२१ वीं अखिल राजस्थान स्तरीय महाविद्यालय वर्ग की गीता भाषण प्रतियोगिता राजस्थान स्तरीय कालेजों हेतु शिवबाडी अधिष्ठाता महामंन्डलेश्वर मंहत स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज के सानिध्य मे लालेश्वर महादेव मन्दिर मे गीता जयंती पर आयोजित की गई थी। जिसमे अनेकों कालेज के विधार्थियो ने प्रतिभागी बन कर भाग लिया।”लेकिन प्रतियोगियों में विशेष तोर पर सर्वोत्तम अंक हासिल कर डाक्टर छगनलाल मोहता स्मृतिचल वैजयंती शिल्ड ट्राफी हेतु विधार्थियो द्वारा श्रेष्ठ प्रयास किया गया था। जिसमें मुख्यतया वो ट्राफी लेने की प्रतिस्पर्धा थी…जो कि हर साल अलग अलग कालेजों मे भ्रमण कर रही शील्ड ट्राफी समस्त कालेजों में सर्वाधिक अंक अर्जित कर उपरोक्त शिल्ड ट्राफी बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज के प्रतिभागी बनकर श्रीमद्भगवद्गीता प्रतिस्पर्धा मे ट्राफी लाने और प्रयावरण संरक्षण सेवा हितार्थ में राजस्थान के सबसे छोटी बाल अवस्था में ही करीब ४२ हजार पोध वितरण हैतु आज विधार्थियो का एक दल बालसंत श्री छैलविहारी महाराज के निवास “भागवत बासा भवन पंहुचा। और बालसंत जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और शाल ओढाकर सम्मान किया। जिसमे महारानी सुदर्शन कालेज सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय सिन्थेसिस कोचिंग सेंटर व एंन्जल इंग्लिश स्कूल के विधार्थी शामिल थे। जिसमें ज्योति उपाध्याय,राखी व्यास, नारायण उपाध्याय पुजा व्यास,देवकी व्यास आदि द्वारा अभिनंदन किया गया। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व उधोगपति समाजसेवी रुपकिशोर नवरत्न लाल शिवलाल धामू के मुख्य आतिथ्य मे सम्मानित किया जायेगा। जिसमें बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व सह विधार्थी हितेन्द्रसिंह का भव्य अभिनंदन सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।

Author