Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं गीताभवन रामनाम स्तम्भ ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान” मे कथा स्थल रामस्तंम्भ ऋषिकेश मे श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा वाचन बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से भव्य श्रीमद् भागवत कथा वाचन किया जा रहा हे।चतुर्थ दिवस कथा पुर्व भागवतपुजन अकोला महाराष्ट्र की ङाक्टर संगीता सिंधी,मालती पारदासानी,शोभादेवी परिवार ओर कृष्णगोपाल अनु अरोङा,ने सपत्नीक परिवार द्वारा’ करवाया गया।तत्पश्चात ,समुद्र मंथन, वामन अवतार,भक्त प्रल्हाद,एवं भगवान राम की लीलाओ वनवास लंका पर  विजय के अनेक प्रसंग बतलाए।जिसमे भगवान कृष्ण जन्म महत्व बताते हुए बालसंत श्रीछैल बिहारी ने बताया।”कि जब जब धरती पर पाप ओर अधर्म बढ़ता है, ‘तब तब धर्म की स्थापनार्थ परमात्मा किसी न किसी रूप में अवतार लेते हैं। तत्पश्चात बालसंत ने बताया कि इसी प्रकार “असुर बुद्धि प्रवर्ती के विनाश और साधु सज्जन की रक्षा हितार्थ परमात्मा के अनेकों अवतार होते रहते हैं।”उसी क्रम में भगवान कृष्ण द्वारा अधर्म को समाप्त करने ओर धर्म की पुनर्स्थापना हेतु हुआ भगवान “श्रीकृष्ण का जन्म अवतार हुआ। संस्थान के नितेश आसदैव ने बताया की.. कथा समिति मे सीमा पुरोहित,अनिल सविता पारीक,नितेश आसदेव, समाजसेवी नवरत्न धामू, राधेश्याम नागल, हरिकिशन नागल,ओम कुलरिया,देवकिशन गैपाल,आदि सेवा दे रहै है।।

Author