
बीकानेर,राजस्थान सरकार द्वारा गोचर भूमि में कब्जा धारियों को पट्टे जारी करने के निर्णय के विरोध में पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना गोचर भूमि पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी के सानिध्य”एवं “मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान के संयोजन में”श्रीमद् भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान महायज्ञ कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज द्वारा दिनांक 8 फरवरी से 15 फरवरी तक समय नित्य प्रतिदिन दोपहर 1:00 से 3:00 तक कथा स्थल “धरना स्थल सरेह नथानिया गोचर भूमि”श्रीपून्यानंन्दजी आश्रम के पास आयोजित की जायेगी।भागवत कथा संयोजक सदग्रहस्थ संत मनुजी महाराज ने बताया,कि मंगलवार दोपहर गणेशमंदिर परिसर आजाद पार्क मुरलीधर कालोनी से कलश यात्रा निकाली जायेगी। उपरोक्त गोचर भूमि पर पावन अनिश्चितकालीन धरने की समस्त गतिविधियों का प्रसारण साधना यूट्यूब चैनल पर 9 से 16 फरवरी-तक रोजाना सांय 4 बजे से 5:30 बजे तक विशेष प्रसारण साधना यूट्यूब चैनल पर होगा।ओर ईश्वर टीवी चैनल पर समस्त अनिश्चितकालीन धरने की समस्त गतिविधियो की फोटोग्राफ द्वारा व सोर्टविङियो का प्रसारण रोजाना सुबह 4:00 बजे विशेष झलकियों का प्रसारण किया जायेगा।अतिथि सत्कार हैतू अंशुमान सिंह भाटी रामकिशन जी आचार्य देवकिशन चांडक ( देवश्री) सुनील बांठिया मालचंद पारीक व भुरमल सोनी समस्त कथासार मे संचालनकर्ता होंगे।