बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और हरियालो पब्लिक सिटी सांउन्ङ मंच के संयुक्त तत्वाधान मे बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के सानिध्य मे पर्यावरण संवर्धन संरक्षण जागरूकता संदेश के साथ 15 राज्यों के अंदर 5 चरणों में शहर गांवो की स्कूल कॉलेज वैवाहिक समारोह मन्दिर परिसर सरकारी आफिस और तीर्थ स्थलों मे पर्यावरण संदेश की अलख के साथ मे तीन महिनो मे लगातार चार राज्यों जिसमे राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र कर्नाटक के करीब 10 शहरों मे पर्यावरण जागरूकता संदेश के साथ बालसंत की एक लाख पौधावितरण अभियान यात्रा पांचवे राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार के पावन गंगातट हरकी पोङी पर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और संत मनु महाराज के नेतृत्व में पंहुची… जंहा पर श्रीगंगा सभा हरिद्वार के महामंन्त्री तन्मय वशिष्ठ ने सवागत किया.. उपरोक्त अवसर पर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और मोजुद समस्त पदाधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ पौध भेंट किए गये.. तत्पश्चात पर्यावरण यात्रा दल के श्याम नारायण पुरोहित संस्थान संरक्षिका सीमा पुरोहित नितेश आसदैव ने उत्तराखंड के हरिद्वार ज्वालापुर आदि अनेक स्थलों पर पौधवितरण अभियान के तहत पौधवितरण किया . .. जिसके अंतर्गत आज दुसरे दिवस हरकी पोङी गंगातट और वेष्णो माता मन्दिर’ ज्वालापुर के लक्ष्मीनारायण मन्दिर, व गुरुकुल कांगङी, मे बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज और हरिद्वार के शास्त्री पं शेखर भट्ट नितेश आसदेव श्याम नारायण पुरोहित संस्थान संरक्षिका सीमा पुरोहित के द्वारा”पर्यावरण संरक्षण संदेश के साथ एकलाख पोधवितरण श्रंखला के अंतर्गत करीब 1121 पोधों का वितरण का शुभारंभ अवसर पर हुआ… हरिकिशन नागल श्रीकिसन सुथार नितेश आसदेव ने बताया..कि उपरोक्त पर्यावरण सेवाकार्य अभियान से जुङे मुख्य पोधवितरण सहयोगी संत पदमाराम दुलाराम कुलरिया’ परिवार के उधोगपति भामाशाह कानाराम शंकर धर्म कुलरिया’ओर भंवर नरसी पुनम कुलरिया’ओर भामाशाह नवरत्न कुलदीप धामु कांट्रेक्टर भामाशाह रामलाल आसदेव रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव बंबलुवाले मुम्बई मेघाराम मगनीराम उस्तवाल प्रदीप कुमार माकङ भायंदर बुलाकीराम रतनलाल चुयल भामाशाह नीरज कुमार दुर्गेश्वर बेंगलूर और राधेश्याम धामु बाणेर उधोग पति रावतमल खेतान कांट्रेक्टर कानाराम मामराज गणेशाराम राम मांङण उपनी पुणे,भरत राजपुरोहित और थानमल भाटिया उधोगपति हीरालाल कुलरिया हनुमान प्रसाद प्रकाश जोधयासी मुरली मनोहर हर्षवाल पुणे बजरंग लाल लालचंद सेनी बाणेर रामचंद्र लद्रेचा रामेश्वर गोङ ओमप्रकाश सैन, पुणे रावतमल खेतान बंगलोर राधेश्याम धामु बाणेर मालासर,बजरंगलाल लालचंद सेनी देवीलाल पङवा भायंदर तेजाराम मरोठवाल पुणे जगदीश जेठाराम बेगङ बंगलोर भंवरलाल जगदीश जांगिङ पुणे ओमप्रकाश सैन हरिराम भद्रेचा भामाशाह हीरालाल कुलरिया पुणे उधोगपति भामाशाह हनुमान प्रसाद प्रकाश जोधयासी पुणे भामाशाह नीरज कुमार दुर्गेश्वर बंगलोर आदि के सहयोग से पौधवितरण सेवाकार्य अभियान जारी रहेगा.. उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना 14 मई से 22 मई तक हरिद्वार और 24 मई से 1 जून ऋषिकेश मैं बाल संत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा जिसके अंतर्गत भागवत कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालु भक्तजनों को रोजाना कथा विश्राम के समय पौधों का वितरण किया जाएगा बाल संत की भागवत कथा एवं पौधा वितरण महायात्रा का दर्शन हेतु प्रसारण राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से किया जाएगा
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक