Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर समाजसेवी नवरत्न धामु- हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयुक्त तत्वाधान मे बालसंत छैल विहारी महाराज द्वारा प्रकृति पर्यावरण संवर्धन के प्रति जागरूकता हेतु पौधारोपण ओर वितरण अभियान चलया जा रहा है। बालसंत छैल बिहारी महाराज द्वारा पर्यावरण पौधवितरण सेवाकार्य ‘समाजसेवी नवरत्न धामू के सहयोग से विगत दो साल से हो रहा हे”। इसी श्रंखला के तहत “आज शहीद स्मारक पार्क में अनेक प्रकार के फूलों के सैकड़ों पौधे रोपण का कार्यक्रम हुआ।”उपरोक्त पर्यावरण संवर्धन हितार्थ पौधारोपण सेवा अभियान की चर्चा करने बालसंत छैल विहारी महाराज आज संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां पर ‘संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और अतिरिक्त कमिश्नर ए’एच’गोरी को पौधे भेंट किए गये।बालसंत छैल बिहारी और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के बीच पर्यावरण संवर्धन के तहत औपचारिक मुलाकात ओर पोध भेंट करने के साथ आज “बीकानेर पब्लिक पार्क शनि मंदिर के पास स्थित “शहीद स्मारक पार्क” को पर्यावरण संवर्धन सेवा हितार्थ संस्थान द्वारा”पर्यावरण संवर्धन हितार्थ गोद लेने की चर्चा हुई। वार्ता में”संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पर्यावरण सेवा हितार्थ बालसंत छैल बिहारी व मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान को ‘शहीद स्मारक पार्क मैं पौधे लगाने और उनकी पेड़ पौधों पेड़ की सार संभाल करने हेतु शहीद स्मारक पार्क गोद लेने पर अपनी सहमति जताई।। जल्द ही पार्क की सम्पूर्ण व्यवस्था पार्क का मुख्य द्वार का गेट प्रशासन द्वारा” खुलवाकर सेवाकार्य अभियान शुरु किया जायेगा बालसंत द्वारा प्रकृति पर्यावरण संवर्धन हितार्थ विगत 2 वर्षों से घर घर,मन्दिरों, स्कूल,कॉलेज,सरकारी कार्यालयो पर निरंतर पौधा वितरण सेवा अभियान चल रहा है।उसी श्रंखला में बालसंत छैलबिहारी के सानिध्य में आज शहीद स्मारक पार्क में सैकड़ों चांदनी,कनेर, गुड्डल, मोगरा,आदि फूलों के पौधों का रोपण किया गया। संस्थान के संयोजक मनु जी महाराज ने बताया कि उपरोक्त पौध रोपण सेवाकार्य मे हरिकिशन नागल, सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी,ओमप्रकाश कुलरिया,आमिर खान, हमीद ,ओर देवकिशन सुथार, झंवरलाल मोटियार, बजरंग कुमावत शेखर भाटी,व सीमा पुरोहित नितेश आसदैव आदि की पौधारोपण सेवाकार्य मे सहयोग रहा

Author