Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर व स्व हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ नवरत्न रूपकिशोर शिवलाल धामू परिवार द्वारा 5000 पौधवितरण श्रंखला के तहत रोजाना बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के हाथो सैकड़ों पौधों का वितरण शहर कीअनेकों स्कूलों मंदिर देवालय एवं सरकारी कार्यालय मैं पौधवितरण श्रंखला में आज बाल संत छैल बिहारी महाराज द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत हो रहा है।जिसके तहत आज बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद को और अतिरिक्त कलेक्टर गांव प्रशासन बलदेवराम धोजक आदि को बालसंत श्रीछैल विहारि महाराज ने पौधे भेंट किये गये। कलेक्टर महोदय एवं अतिरिक्त कलेक्टर महोदय ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पर्यावरण संवर्धन संरक्षण सेवा के लिए समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार ओर बालसंत द्वारा 5000 पौध वितरण करने की प्रशंसा भी की गई एवं तत्पश्चात “कलेक्टर पी ए आशानंद कल्ला, और मोहम्मद रियाज, एवं मनीष कुमार, आदि सहित आसपास के समस्त कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित कार्यालय कार्मिकों को भी पौधे भेंट किए गए। कुल 850 पौधों का वितरण किया। तत्पश्चात साथ ही साथ सीताराम द्वार के पास स्थित मद्रास कान्वेंट स्कूल मैं भी विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधों का वितरण स्कूल की बालिकाओं को किया गया। पौधा वितरण प्रभारी संत मनु महाराज ने बताया कि गणगौर के पावन पर्व पर कल से गणगौर पूजन कर रही बालिकाओं को भी पौध वितरण किया जाएगा पौधों के वितरण सेवा में नितेश आसदेव,नंदनी बबलू नारायण पारीक,सीमा पुरोहित,की देखरेख में पौधवितरण सेवा हो रही है ।।

Author