बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला के संयुक्त तत्वाधान में बालसंत श्रीछैलबिहारी महाराज और गोभक्त देवश्री चांडक के द्वारा बंगलोर की स्पेस क्राफ्ट आइएनसी बंगलोर इन्टीरियर कान्ट्रेक्टर भामाशाह नीरज कुमार दुर्गेश्वर पुत्र स्व श्रीराम दुर्गेश्वर श्रीमती तुलसीदेवी दुर्गेश्वर परिवार के सहयोग से बेजुबान पशु पक्षियों की सेवार्थ 11000 पालसियो का वितरण ओर स्थापन का शुभारंभ रविवार को गोशाला प्रांगण से हुआ।। उपरोक्त पक्षियों की सेवार्थ पालसियों का वितरण और चुग्गा स्थलों पर चुग्गा वितरण अभियान की शुरुआत आज श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला प्रांगण में गो सेवा आरती पुजन ओर महागो प्रसादी के साथ बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज ओर गो सेवी देवकिशन चांडक देवश्री ओर भामाशाह गोभक्त नंदकिशोर चांडक प्रथ्वीसिंह पंवार नारायण सोनी विजय उपाध्याय रतनलाल बिहाणी ओमप्रकाश सुथार द्वारका प्रसाद लड्ढा दीपक गोस्वामी अशोक पाईवाल एवं सेंकड़ों गोभक्तो के कर कमलों से 1100 पालसियों के वितरण का शुभारंभ श्रीगंगा जुबली पिंजरा प्रोल गोशाला प्रांगण ओर पारीक चोक भागवत बासा भवन से संत मनुजी महाराज के द्वारा पालसिया सेवा की शुरुआत के साथ आज 675 परिंडो का वितरण सेंकड़ों गोभक्तो ओर नयाशहर क्षेत्र मोहल्ला वासियों ओर गोशाला व सेटेलाइट अस्पताल परिसर में किया गया ।। संस्थान के मनु महाराज ने कहा पक्षियों की सेवा हेतु कोई भी सेवाभावी व्यक्ति पेड़ों की शाखाओं या शहरी या ग्रामीण इलाकों में पक्षियों की सेवार्थ निःशुल्क पालसिया ले जा सकता है। मनु महाराज ने बताया कि भागवत बासा भवन नयाशहर सुथार मोहल्ला में आकर बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज के द्वारा रोजाना सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य कोई पक्षी परिंडे प्राप्त कर सकते हो। उपरोक्त पालसिया वितरण स्व श्रीराम दुर्गेश्वर की स्मृति में धर्म परायण श्रीमति तुलसी देवी कांन्ट्रेक्टर नीरज कुमार दुर्गेशवर बंगलोर प्रवासी परिवार के सहयोग से हो रहा है। आज से पालसिया चुग्गा सेवा अभियान से मुम्बई की केआर इन्टीरियर मुम्बई द्वारा भी 15000 हजार राशि का चुग्गा वितरण ओर पालसियो का सहयोग मिला है।। बालसंत श्रीछैलबिहारी जी महाराज एवं संत मनुजी महाराज की तरफ से पालसिया परिंडा वितरण के साथ 11 क्विंटल तरबुज टमाटर खीरा व चुग्गा भी पक्षियों की सेवा हेतु बीकानेर शहर के अनेक चुग्गा स्थलों पर चुग्गा वितरण की शुरुआत हुई। उपरोक्त बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज के पक्षीसेवा कार्य से प्रभावित होकर आज की पक्षियों की चुग्गा वितरण अभियान ओर परिंडा वितरण में भामाशाह गोभक्त नंदकिशोर चांडक ने 5100 रु की राशि गो सेवी द्वारका प्रसाद लड्ढा द्वारा 5000का ओर केआर इन्टीरियर मुम्बई द्वारा 15000 राशि का कुंदन आसदेव द्वारा 11000 की राशि का सहयोग पक्षियों की चुग्गा पालसिया परिंडो की सेवा में अर्पण किये। बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज की परिंडा वितरण टीम के नितेश आसदेव पुष्पम सुथार सीमा पुरोहित पुष्पम तिवाड़ी व संत मनुजी महाराज द्वारा शहरी सीमा क्षेत्र के आस पास गोचर पार्क पब्लिक पार्क आदि में पेड़ों पर परिंडे बांधे जा रहे हैं।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक