
बीकानेर में गुब्बारा बेचने वालों के साथ आज दुर्घटना हो गई है। गुब्बारा भरने वाली टंकी प्रेशर के कारण फट गई और इस से 2 लोग घायल हो गए। यह लोग बीकानेर में फोर्ट स्कूल के सामने गुब्बारे बेचने का काम करते हैं। गुब्बारों में हवा भरने के लिए टंकी का इस्तेमाल करते हैं। आज सुबह गुब्बारा में हवा भरते समय टंकी फट गई और 2 मजदूर घायल हो गए। इन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है।