Trending Now




बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 10th बोर्ड के परीक्षा परिणाम में रानी बाजार स्थित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परिश्रम सार्थक करते हुए श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने की परंपरा को कायम कर रखा है। विद्यालय प्रभारी बिन्नी सिंह ने बताया की विद्यालय की छात्र प्रेक्षा सोनी ने 96.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा विद्यालय के नाम को रोशन किया है। 95.83% अंकों के साथ भावेश खत्री ने विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा 92.33% अंक प्राप्त कर पार्थ सोनी तृतीय स्थान पर रहे हैं। विद्यालय के 14% विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 52% विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 76% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया। विद्यालय में हर्ष का माहौल है तथा अध्यापक ,अभिभावक एवं विद्यार्थी एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रुप के समस्त विद्यालय अपने श्रेष्ठ परिणाम देने की परंपरा को निरंतर कायम रखे हुए हैं तथा भविष्य में भी इसे बरकरार रखेंगे। विद्यालय के शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संवाद प्रेषक
बिन्नी सिंह

Author