
बीकानेर,कार्यक्रम में 151 दीपक को प्रज्वलित करके कारसेवा में शहीद हुए कोठारी बंधुओ को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए साथ ही हिन्दू वीरो द्वारा बाबरी विध्वंस के शौर्य को याद किया गया ।इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत की अध्यक्षता में तुलसी कुटीर स्थित मंदिर प्रांगण को पुष्पों से सजाकर दीपदान किया व बड़ी संख्या में युवा बजरंगियो ने भव्य आरती की!! इस अवसर पर दुर्गा सिंह शेखावत ने युवाओ से अधिक से अधिक संख्या में बजरंग दल से जुड़ने का आह्वान किया और कहा और जिस प्रकार अयोध्या में कारसेवा के माध्यम से उस कलंक को धोया वैसे ही मथुरा और काशी में अगर आवश्यकता पड़े तो उसी जोश व उत्साह के साथ हिन्दू समाज तैयार रहे!! कार्यक्रम के पश्चात युवा बजरंगियो ने देश के प्रथम CDS बिपिन रावत ओर उनके साथ शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए अमर शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया । अमर शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा के दीपक जलाएं और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान युवा बजरंगी कार्यकर्ताओ ने जय श्री राम और भारत माता की जय के उदघोष से मन्दिर प्रांगण व शहीद स्मारक को गुंजायमान किया।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अशोक परिहार चेतन सिंह पँवार सुंदर गहलोत बजरंग महानगर सहसंयोजक योगेश जांगिड़ व बजरंग दल के गोविंद सारस्वत त्रिलोक सिंह संजय स्वामी महादेव शर्मा सरवन सिंह मनमोहन सिंह प्रेम गहलोत गज्जू सुथार दलपत सिंह सूरजप्रकाश राव जैना महाराज बिरजू महाराज रमेश भार्गव अनिल तंवर बजरंग तँवर प्रदीप सारस्वत जोरावरसिंह विक्रम रावत जगदीश सोलंकी घनश्याम लोहिया भरत चांगरा पूनमचन्द घिंटाला हनुमान सिंह राजवीर मारू सांगिलाल गहलोत भवानी आसेरी सुभाष बिश्नोई सुरेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह हरीश व्यास प्रेम चौधरी सुरजमाल सिंह निमराणा नंदू सिंह भदौरिया संभु सिंह तरुण चौधरी अंकुर नागपाल सुनील व अन्य मौजूद रहे !!!