बीकानेर अनाज मंडी के गणेश ट्रेडर्स की दुकान से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार एक व्यापारी की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। वहीं दूसरे की जमानत याचिका पर सुनवाई आज होनी है। बीछवाल पुलिस ने ठाकर दास गोदारा व ताराचंद लड्ढ़ा को दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था।
ये था आरोप: गणेश ट्रेडर्स के साझेदार रहे स्व मांगीलाल सियाग के पुत्र ओमप्रकाश ने आरोप लगाया था कि फर्म के अन्य साझेदारों ठाकर दास गोदारा, ताराचंद लड्ढ़ा व ओमप्रकाश पुत्र गणेशाराम ने षड्यंत्र पूर्वक उसके पिता मांगीलाल व एक अन्य साझेदार भीनासर निवासी इंद्र चंद बोथरा को फर्म के नाम से अलॉट दुकान एस-12 से बेदखल कर दिया। बीछवाल पुलिस ने जांच करते हुए तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित माना। ठाकर दास व ताराचंद की गिरफ्तारी की जा चुकी, वहीं ओमप्रकाश की गिरफ्तारी शेष है। पुलिस ओमप्रकाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।