Trending Now

बीकानेर,उद‌यपुर स्थित अक्षय लोकजन संस्थान ने शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा हेतु समर्पित बहुमुखी प्रतिभा के धनी नोखा निवासी ईश्वर चन्द बैद को समाज गौरव रत्न से सम्मानित करने का निर्णय किया है।
संस्थान के प्रधान प्रोफेसर मिश्रीलाल माण्डोत ने बताया कि जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रतापनगर उदयपुर में 19 जनवरी 2026 को होने वाले दशाब्दी समारोह में बैद को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। बैद को यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलगुरु एस. एस. सारंगदेवोत तथा सोसायटी के चैयरमेन उमराव सिंह ओस्तवाल के कर कमलो से प्रदान किया जायेगा।
विदित है कि नोखा क्षेत्र में बालिका शिक्षा के लिए विद्यालय, महाविद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए बैद को यह सम्मान मेवाड़ में प्रदान किया जा रहा है।
बेद की इस उपलब्धि पर श्री जैन आदर्श शिक्षण संस्थान के समन्वयक डॉ. पवन राकांवत, शिक्षक शिक्षा के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राजेन्द्र कुमार श्रीमाली, प्रधानाचार्य भूपेश कुमार राठौड़ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Author