बीकानेर,मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन से जुड़े रक्तदाता हर समय, हर दिन एक जीवन को रक्तदान से सजीव करते रहते है। इसी क्रम में शुक्रवार को बड़ा बाजार निवासी पूजा और प्रवीण बैद (जैन) के पुत्र कुणाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूजा ने अपने जीवन का पांचवाँ, दादाजी मनोज ने तीसरा और बुआ सुश्री दिशा ने अपना प्रथम रक्तदान दिया। ध्यातव्य रहे पूजा जी और प्रवीण सपरिवार, मरुधरा परिवार की नियमित रक्तदात्री हैं।
इससे पहले पूजा की सास, पति और जेठानी भी रक्तदान कर मानवता की सेवा में आहुति दे चुकी है। ब्लड बैंक में खून की कमी रहती है और पूर्ति के लिए अनेक रक्तदाता और रक्तदान सेवी संस्थाएं कार्यरत है।
पीबीएम ब्लड बैंक के वरिष्ठ डॉक्टर कालूराम मेघवाल, प्रशिक्षु डॉ. रश्मि ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किए और इस दौरान मरुधरा परिवार के रविशंकर ओझा, मुकुंद ओझा सारस्वत आदि मौजूद रहें।