Trending Now












बीकानेर,उपखंड लूणकरणसर की बड़ी पंचायत कालू जिसकी आबादी करीब 10 हजार से ऊपर है व आजादी के बाद से गांव में पानी की समस्या से आम जन त्रस्त हैं गांव में बने प्राचीन कुंओ में पानी अब आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं रहा है भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को लिखे पत्र में बताया की फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर देख कर तत्कालीन भाजपा सरकार ने हमारी मांग पर कालू में लूणकरणसर से पेयजलापूर्ति के लिए 9.30 करोड़ की पेयजल योजना को मंजूरी दी थी

जिससे लूणकरणसर से नई पाइप लाइन डालकर कालू में आम जन के लिए नहरी पानी की व्यवस्था शुरू की गई थी ।
लेकिन समय पर पानी नहीं आने महीने में एक दो बार सप्लाई के कारण लोग कुओं के पानी में मिलाकर पानी पी रहे थे गर्मियों में हालत बेकाबू थे प्यास बुझाने के लिए गांव में विभाग द्वारा पुन पानी का कुंआ खोदने का कार्य किया गया पर स्थानीय स्तर पर पानी की गुणवता पीने लायक नहीं है ऐसे में विभागीय स्तर पर समीप के 8 किलोमीटर की दूरी पर बसे आडसर गांव के पानी को पीने के लिए उपयुक्त माना इस जगह पर दो कुंओ का निर्माण होने से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से कुछ हद तक निजात मिलेगी
भारत सरकार के महत्वपूर्ण मिशन हर घर जल मिशन की बात सार्थक होगी बैद ने कालू गांव के पीने के पानी के लिए आडसर गांव में कुओ के निर्माण व विधुत संबंधी व्यवस्था के लिए सेंक्शन जारी करने का आग्रह किया है व इस संदर्भ में सीएमओ में पीएचडी विभाग देख रहे संदेश नायक से भी बात की है।

Author