
बीकानेर,भारतीय उपभोक्ता परिसंघ सीसीआई के पेट्रोन इन चीफ व उपभोक्ता मामलों में भारत सरकार के सदस्य डॉ अनंत शर्मा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव द्वारा प्रादेशिक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ढाई दशक से उपभोक्ताओं के लिए कार्य रत चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया द्वारा सम्मानित बीकानेर कंज्यूमर वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्य्क्ष श्रेयांस बैद को जिला अध्यक्ष ,नोखा से महासचिव ऎड दीनदयाल छिमपा नोखा, सचिव गोरधन स्वामी, मधुलिका बरड़वा ,उपाध्यक्ष राम कुमार छिम्पा महाजन, बाबू लाल जाजड़ा श्रीडूंगरगढ़ को बनाया गया है ।