Trending Now












बीकानेर,बहावलपुर पंचायत सभा द्वारा समाज के मेघावी, प्रतिभावान विद्यार्थी, समाजसेवा में योगदान देने वाले एवं वरिष्ठ वृद्धजन का सम्मान समारोह खैरपुर भवन, कमला कालोनी में आयोजित किया गया। मनोहरलाल अध्यक्ष बहावलपुर पंचायत सभा बीकानेर ने बताया कि सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों जिन्होंने श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए उन्हें सम्मानित किया गया वही रेलवे सेवा के कार्य करते हुए सुनील कुमार शादी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि ट्रेनों में टिकट परीक्षण के अपने कार्य के दौरान सुनील शादी ने नाराज होकर घर छोड़कर जाने वाले नवयुवाओं-किशोर किशोरियों को समय रहते उन्हें गलत हाथों में जान बचाया एवं समझा कर उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया। सम्मान समारोह में कुमारी तनु सतीजा को उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। अपनी बोली अपना विचार को सार्थक करते हुए जवाहर जोशी और रमेश जी ने मुल्तानी बोली जिसे शिरायक़ी बोली कहते हैं अपनी बोली ओर विरासतके बारे में जानकारी दी। साथ ही समाज केवर्द्धजन सम्मान में कन्हैया लाल छाबड़ा,   भगवानदास, वीरा देवी कालड़ा, राधा देवी कालड़ा, शीला देवी सतीजा, खेमचंद मुंजाल, भागवंती छाबड़ा, तारादेवी जुलाह, देवीबाई सतीजा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में हुकमचन्द, मुल्तानी राम, मदनलाल, किशनलाल, नरेश खत्री, जवाहर जोशी, पूरणचंद अनेजा, केशवलाल, सतीश मुटरेजा, लक्ष्मण खत्री, पंडित वेद प्रकाश, लक्ष्य, किरण, रोहित दीपा,रामचन्द्र झांब,भुवनेश, जगदीश पुंशी, कुलदीप कुमार, सुरेश खिवानी पंडित सुदर्शन समाज और परिवार के सदस्य सहित अनेक मौजूद थे।

Author