
बीकानेर,देशनोक,रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क बैग वितरण अभियान के तीसरे दिन इंदिरा कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय एवं नेहरू बस्ती उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए।
इस अवसर पर ट्रस्ट की प्रतिनिधि सरिता मूंधड़ा ने ड्राइवर सहायक पवन शर्मा और राजू लोहार के साथ बैग वितरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मगनाराम नायक और मोहम्मद मुस्तफा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और ट्रस्ट के इस कार्य की सराहना करते हुए शिक्षा में सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
दोनों विद्यालयों में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों की उपस्थिति और उत्साह यह दर्शा रहा था कि समाज की ऐसी पहल शिक्षा के प्रति उनकी रुचि और प्रेरणा को बढ़ाती हैं।
*शिक्षा सहयोग पर एक प्रेरणादायक उद्धरण*
जब समाज मिलकर एक बच्चे के हाथ में किताब और बैग देता है, तब वह सिर्फ एक विद्यार्थी नहीं, बल्कि एक बेहतर भविष्य बनने की ओर बढ़ता है। सरिता मूंधड़ा ने कहा कि
हमारा उद्देश्य सिर्फ बैग देना नहीं, बल्कि बच्चों को यह अहसास कराना है कि वे अकेले नहीं हैं, समाज उनके साथ है।
मगनाराम नायक ने कहा कि
ऐसी पहलों से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि अभिभावकों को भी यह विश्वास मिलता है कि शिक्षा सुलभ और सामूहिक जिम्मेदारी है। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य वास्तव में समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय कदम है। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण तथा स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और आयोजन की सफलता में सहयोग किया।
अभियान के अंतिम दिन 31 जुलाई को होगा, जिसमें दुगड़ विद्यालय एवं संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों को बैग वितरित किए जाएंगे।