बीकानेर,पतंजलि योग समिति के तत्वाधान मे आज आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारत सरकार द्वारा मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इन्ड़ोर बैडमिंटन हाल मे क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के बैडमिंटन के प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों ने लक्ष्मण मोदी के नेतृत्व मे सामुहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया ।
लक्ष्मण मोदी ने बताया की अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूरे देश में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम है । इसमे पतंजलि योग समिति कोविड़ नियमों की अनुपालना करते हुए कई संस्थाओं के साथ मिलकर ऑन लाइन व ऑफ लाइन सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम संचालित कर रही है। 21 दिन तक 13 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करने से योग-प्राणायाम आदतों मे सम्मिलित हो जाता है। बैडमिंटन प्रशिक्षक हेमन्त मोदी ने बताया की योग प्राणायाम के द्वारा बच्चों मे एकाग्रता ओर स्फूर्ति आती है। सूर्य नमस्कार एक सम्पूर्ण आसन है ओर यह प्रत्येक खिलाड़ी के लिए इसका अभ्यास जरूरी है।