Trending Now












बीकानेर,परिवहन विभाग ने जब से पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश निकाला हैं तब से जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में वाहनों का ऑफ लाइन डाटा ऑन लाइन करने के लिए डीटीओ कार्यालय में मोटर साइकल,स्कूटर, कार ,जीप,ऑटो रिक्शा,बस ट्रैक्टर आदि की पुरानी रजिस्ट्रेशन कॉपी (आरसी) को बैक लॉग करने के लिए अलग अलग शाखाओं में ढेर लग गए हैं और एक महीना बीत जाने के बाद भी वाहन स्वामियों की आरसी बैक लॉग नही हो पा रही।वाहन स्वामियों को रोज लंबी दूरी तय करके आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।  आरसी बैक लॉग नही होने से लोगो के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लग पा रही हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बैक लॉग करने के लिए दुपहिया वाहन शाखा में हो रही हैं,यहां हजारों आरसी बैक लॉग के लिए जमा है,लेकिन वाहन स्वामियों को आरसी नही मिल रही उधर ट्रेफिक पुलिस पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही होने से पांच पांच हजार जुर्माने के चालान बना रही है। इस प्रकार वाहन स्वामियों को शारीरिक,आर्थिक और मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एशोसिएसन के एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि
 2012 से पहले खरीदे गए वाहनों का डाटा ऑफ लाइन था। इस डाटा को ऑन लाइन चढ़ाने के लिए विभाग में सूचना सहायको की नियुक्ति हुई थी जिनका मुख्य काम सभी वाहनों का रिकार्ड बैक लॉग करना था।लेकिन डीटीओ कार्यालय में वाहन का बिना काम पड़े अथवा आवेदन आए कोई बैक लॉग का काम नही हुआ,अब वाहन स्वामियों को वाहनों का डाटा बैक लॉग नही होने से विभाग की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा हैं जो वाहन डाटा 2015 तक ऑन लाइन हो जाना था वह आज तक नही हुआ।

Author