Trending Now




बीकानेर,चूरू/दिल्ली, चन्द्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी राजस्थानी फीचर फिल्म आपां नै तो बेटी बचाणी है और छोरो नंबर वन की अभिनेत्री डा. हेमलता बबली विशिष्ट दिल्ली को हिंदी साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में अवदान के लिये अंतरराष्ट्रीय वागीश्वरी सृजन सम्मान प्रदान किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें 2 दिसंबर 2023 को हिंदी भवन नई दिल्ली में भव्य सुसज्जित मंच द्वारा प्रदान किया जावेगा। विधि भारती परिषद् महासचिव संतोष खन्ना ने बताया कि
विधि भारती परिषद् (पंजी.) समय -समय पर देश के प्रबुद्ध नागरिकों के राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों को रेखांकित करने के लिए उन्हें सम्मान प्रदान करती हैं और यह सम्मान एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किए जाते हैं। खन्ना ने बताया कि वर्ष 2022 के लिए विधि भारती परिषद् के सम्मान घोषित कर दिए गए हैं। विधि भारती परिषद् का ‘राष्ट्रीय विधि भारती’सम्मान इंदौर, मध्य प्रदेश की डाॅ.निशा केवलिया शर्मा को उनकी विधि के क्षेत्र में प्रेरक अवदान के लिए, राष्ट्र भारती सम्मान डॉ. पूरन चंद टंडन और श्रीमती रेणु टंडन (दिल्ली) को उनके हिंदी साहित्य और अध्यापन, डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. मनोरमा (उत्तर प्रदेश) को हिंदी साहित्य और प्रकाशन और डॉ. स्नेह ठाकुर ( कनाडा) को हिंदी साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में प्रेरक अवदान के लिए प्रदान किया जाएगा। इसी कड़ी में डा. हेमलता बबली विशिष्ट को (दिल्ली) हिंदी साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र में अवदान के लिये अंतरराष्ट्रीय वागीश्वरी सृजन सम्मान प्रदान किया जावेगा। इन्होंने फिल्म छोरो नंबर वन में बबली डॉन का किरदार निभाया है। फिल्म आपां नै तो बेटी बचाणी है में एक माता पिता की सेवा करने वाली बेटी की भूमिका अदा की है। फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने दोनों फिल्म यूनिट की ओर से बबली डॉन को बधाई दी है।

Author