Trending Now




बीकानेर, आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत  रविशेखर मेघवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नोखा विधानसभा के विभिन्न गांवों में बैठके आयोजित की जिसमें  रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह मंच बाबा साहब का साहित्य जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। रविशेखर मेघवाल ने बाबा साहब की जयन्ति की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह की तैयारियों की जानकारी देते हुये कहा कि इस बार रेलवे ग्राउण्ड पर जो राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित जो राष्ट्रवादी समागम होने जा रहा है वो अपने आप में एतिहासिक होगा। रविशेखर मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब जैसे कई महापुरूषों ने भारतीय समाज में समानता, सदभाव, न्याय एवं बंधुता के रास्ता पर लाने के लिये जीवन के आखिरी क्षण तक अथक संघर्ष किया इन महापुरूषों का यह संघर्ष सर्व समाज के सदैव उपेक्षित, शोषित तथ पीडित लोगों का न्याय दिलाने के लिये था। श्री रविशेखर मेघवाल ने जानकारी देते हुये कहा कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी इन महापुरूषों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया उनकों वो सम्मान नहीं मिला जो वास्तव में उनके हकदार थे। राष्ट्र समर्पित युवा मंच ऐसे ही महापुरूषों की जन्म शताब्दीयों को एक उत्सव के रूप में मनाकर राष्ट्रवादी समागम समारोह के माध्यम से आमजन तक पहुंचने का कार्य करेगी। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिन्होनें अपना सारा जीवन भारतीय समाज में सर्व व्याप्ति जाति व्यवस्था के विरूद्ध संघर्ष में बीताकर जो समाज की बेडियां तोडकर सर्व समाज के विकास के लिये संविधान का निर्माण कर कार्य किये उनकों हमारी आने पीढियां भी बडे गर्व के साथ पढकर खुद को गौरवांवित समझे उसके लिये राष्ट्र समर्पित मंच बाबा साहब के साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। आज  रविशेखर मेघवाल ने नोखा विधानसभा के टांट, दावा, पांचू तथा देशनोक के साथ विभिन्न बैठकों में सर्व समाज के बीच एक अनूठी पहल भी कर रहे है जिसके तहत समाज के लोग अपने बच्चों की शादी के समय जो तमाम तरह के खर्च शादी समारोह मंे करते हैं उसमें अभी नये सिरे से वर-वधू दोनों पक्ष शिक्षा के नाम पर 500 रू. अलग से अदा करें। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि हम अपनी शादियों में बहुत सारा पैसा व्यय करते हैं क्यूं न उसमें एक छोटा से हिस्सा 500 रू. का उन बच्चों की शिक्षा के लिये निकालें जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से गांव में शिक्षा अर्जित नहीं कर पाते हैं। ऐसे समय में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि हम समाज में एक नई पहल प्रारम्भ कर मेघवाल समाज के उन बच्चों के बहतर भविष्य के लिये बहतर विकल्प ढूंढ सकते हैं। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत गांव के प्रमुख लोग 5 मुखीय लोगों की कमेटी बनाये जो कि साल भर के अन्दर होने वाले विभिन्न वैवाहिक समारोह के तहत आने वाली राशि को एकत्रित कर उन बच्चों के लिये कमेटी बनाकर मदद कर सके।

रविशेखर मेघवाल ने कहा कि मेरी इस मुहिम का एक छोटा सा प्रयास मैने मेघवाल समाज से शुरूआत के तौर पर की है जिसको आगे चलकर राष्ट्र समर्पित युवा मंच के माध्यम से सर्व समाज के लिये होगा क्योंकि शिक्षा के बिना चाहे वो कोई सा भी समाज हो वो अधूरा है। सर्व समाज को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिये आज समय में शिक्षा ही सबसे बडी आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम में अधिवक्ता पदमाराम  मेघवाल, रामलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, मन्नीराम चालिया, दमाराम घनघस, रामचन्द्र जयपाल, मोहनरा जयपाल, मेघाराम, पांचू सरपंच रामचन्द्र सियाग, भागीनाथ, मेघाराम चालिया, एस.सी. मोर्चा महामंत्री कर्णाराम, ओमप्रकाश कुम्हार, पार्षद प्रतिनिधि अमरसुख, मुरली गोयल,  गुणाराम सार्दुल, रामेश्वर जाम, चेतन जाम, ब्रहमोहन ईणखिया के साथ बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author