बीकानेर,डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आज श्रीकोलायत में भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर डाॅ. भीमराव अम्बेडर की प्रतिमा पर भाजपा नेता श्री रविशेखर मेघवाल के नेतृृत्व में बडी संख्या में कोलायतवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब के कदमों पर चलने का संकल्प लिया। आज बाबा साहब की 132वीं जयन्ती के शुभअवसर पर श्री रविशेखर मेघवाल ने बडी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मालापर्ण कर पुप्प वर्षा की। आज के कार्यक्रम में श्री रविशेखर मेघवाल ने अनुठी पहल करते हुये समाज के वरिष्ठजनों और बुजुर्गों को मंच पर सुशोभित किया साथ ही मंचासीन सभी अतिथयों का माल्यपर्ण कर बहुमान भी किया। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि मंचासीन बुजुर्गगण समाज के वो अधारशीला है जिनके द्वारा दिये गये सिद्धान्तों से समाज की युवा पीढी प्रेरणा लेती है। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में लाकर आगे बढाना चाहिये क्योंकि बाबा साहब की भावना भी यही थी कि समाज में समरसता होनी चाहिये सोहार्दता होनी चाहिये इन सभी को हमें आगे बढाना चाहिये । आज भाजपा नेेता श्री रविशेखर मेघवाल ने एक छोटे से आहवान पर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये बडी संख्या में ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बाबा साहब की 132वीं जयन्ती के शुभअवसर पर समाज के जाजम पर समाज के लोगों के बीच शिक्षा कर के रूप में नया संकल्प दिलाया। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया की हर गांव में साल भर में हमारे परिवारों में विभिन्न आयोजनों पर विभिन्न प्रकार के खर्च किये जाते हैं जबकि आर्थिक रूप से और शैक्षणिक रूप से हमारा समाज काफी पिछडा हुआ है। हम चाहते हैं कि विभन्न अवसरों पर किये जाने वाले खर्च के साथ-साथ अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिये शिक्षा कर के रूप में नई पहल शुरू करने का संकल्प लिया। इस संकल्प के तहत हम अपने आयोजनों में शिक्षा कर के रूप में स्वेच्छा से 500 रू. की राषि के रूप में अनुदान करेंगे जिसका उपयोग गांव द्वारा बने कोई कमेटी गांव के उन कमजोर बच्चों की मदद करेंगी जो कि शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है। आज के कार्यक्रम में समाज की ओर से कई बुद्धिजीवियों ने अपने विचार रखते हुये समाज के जाजम पर समाज के लोगों से विस्तृत रूप से चर्चा की। आज के कार्यक्रम में पन्नालाल जी कांटिया, राजेन्द्र जी मेघवाल, अशोक जनागल, भगाराम जी ढाल, पुरखाराम जी, कर्णाराम गर्ग, राजाराम मेघवाल, सुनिता हाटिला, ईशा मेघवाल, एडवोकेट, मुकेश गोदारा के साथ कई विचारकों ने अपने विचार व्यक्त किये। आज के कार्यक्रम के संचालन श्री विक्रम राजपुरोहित, तोलियासर ने किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज