Trending Now












बीकानेर,जगत में श्याम दीवाने एक से बढ़कर एक देखे है परंतु श्याम प्रेमी सत्संगी सम्पूर्ण परिवार प्रथम बार देखने को मिला जो 27 नवंबर 2020 से दो वर्ष बिना किसी विघ्न बाधा के बाबा श्याम की कृपा से अखंड कीर्तन करता आया है । यह कीर्तन एक ही परिवार के सदस्य उमेश कुमार शर्मा (स्वयं), श्रीमती सरिता शर्मा (पत्नी), फाल्गुनी शर्मा (पुत्री), रोशन शर्मा (पुत्र), सुरभी शर्मा (पुत्री) द्वारा किया जाता है। इन पांचों सदस्यो ने मिलकर लगातार 730 दिवस तक अखंड कीर्तन करके प्रभु श्री श्याम, जो “हारे का सहारा” है, उनके चरणों में अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है। सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस परिवार ने यह अखंड कीर्तन संगीतमय वातावरण में किया है। बाबा अनेकों आशीर्वाद इस परिवार के सदस्यों पर बनाए रखे। यह कीर्तन “श्री श्याम चाकरी” फेसबुक पेज पर रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक लाइव प्रसारित होता है। इस परिवार के मुख्य सदस्य बाबा श्याम की असीम कृपा का बखान करते हुए उमेश जी बताते है कि इस कार्य के यूं निरंतर चलने में बाबा श्याम की कृपा तथा श्याम परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग है। यह परिवार बंजारा हिल्स, हैदराबाद के निवासी है तथा इनका मूलस्थान बीकानेर है। बाकी तो “करनेवाला श्याम, करानेवाला श्याम” ।

Author