Trending Now




बीकानेर,नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता ,भारत रत्न ,ज्ञान के प्रतीक ,शोषित -पीड़ित एवं वंचित के मसीहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती रेलवे यूनियन भवन कार्यालय अलख सागर मे बनाई गई।

इस उपलक्ष्य मे बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और जय भीम के नारों को लगा कर हर्षोल्लास से बनाई गई ।
इस अवसर पर कॉम ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष , कॉम गणेश वासिष्ठ ,कॉम अंसार अहमद ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा ये हमारा सौभाग्य है जो हमे इतनी बड़ी हस्ति हमारे देश को मिली आज हमारे देश को संविधान इन्ही के कारण मिला इन्होंने हर वर्ग को ध्यान रखते हुए हमे संविधान अता किया। बाबा साहब ने शिक्षा के अधिकार पर जोर देकर कहा कि कलम की ताकत आपकी आवाज़ है ।
सभी वर्ग को समता का अधिकार देकर एक पंक्ति मे खड़ा किया ।हमे बाबा साहब के पद चिन्हों का अनुसरण करना होगा ओर बाबा साहब के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना होगा । इस अवसर पर कॉम संजीव मालिक, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ,शत्रुघ्न पारीक, रामहँस मीना, राजेन्द्र खत्री, सोनू कुमार, शिवानंद मुकुल सख्सेना, निरंजन , किशन, सतवीर, संजय , नवीन, चुन्नी लाल के साथ अन्य रेल कर्मचारी ने अपने विचार प्रकट किया ।

 

Author