Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,रामदेवरा पदयात्रियाें की पिछले 25 वर्ष से 82 किलाेमीटर दूर कैंप लगाकर सेवा-सुश्रुषा करने वाली नरसिंह सेवा समिति के रजत जयंती वर्ष के (25 वर्ष) माैके पर लाेकदेवता बाबा रामदेव जी के फाेटाे फ्रेम (तस्वीर) का लाेकार्पण श्रीकाेलायत से भाजपा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने किया। इस अवसर पर पंचगाैड़ विप्र महासभा पुष्कर के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा, समिति अध्यक्ष धनराज तिवाड़ी, उपाध्यक्ष शांतिलाल तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष बृजरतन तिवाड़ी उपस्थित थे। तिवाड़ी ने बताया कि यह फाेटाे फ्रेम कार्यकर्ताओं काे भेंट किए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि समिति द्वारा नाेखड़ा से पहले कैम्प में पांच दिनाें तक पदयात्रियाें के लिए नि:शुल्क चाय, बिस्किट, भोजन व मेडिकल सेवा दी जाती है। पिछले पच्चीस सालाें से बाबा की किरपा से बड़ी ही आनंददायक सेवा रही है। उन्हाेंने बताया कि समिति के सेवादार कार्यकर्ता बुलाकीजी, नवरतन, परमेश्वर, आनंद गाेपाल, श्याम कुमार, मांगीलाल बिश्नाेई, संजय राठी, गाेविंद कुमावत, महेश, श्रवण सुथार, विजय जाेशी सहित दिन-रात सेवा में जुटते हैं।

Author