
बीकानेर,बाबा चैननाथ धुंआ सेवा समिति द्वारा पिछली शुक्रवार की रात्रि को कोठारी अस्पताल के पीछे,वैध मघाराम कॉलोनी मार्ग पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी महाराज का 10 वां सालाना जागरण लगाया। जागरण आयोजक सेवा समिति के कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी उर्फ बाबू ने बताया कि पहले बाबा की ज्योत आरती की गई। भजन कलाकार लालचंद उपाध्याय द्वारा गणेश वंदना गाकर जागरण की शुरुआत की। फिर बाद में राजस्थान उदयपुर के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार राधेश्याम भाट द्वारा बीरा रामदेव हो बीरा
म्हाने एक बार लेवण आओ….,
बन्नों म्हरो रूणिचा श्याम बन्नी नेतल लाडली…., कान्हा कांकरिया मत मार मटकियां फूट जावेला…., जैसे अपने पारंपरिक भजनों की राधेश्याम भाट ने प्रस्तुतियां दी। लालचंद उपाध्याय द्वारा आयो -आयो दिनदयाल अजमल आंगणिये….,खम्मा खम्मा ओ रूणिचा रा धणियां…., जैसे भजनों को गाकर उपाध्याय ने माहौल भक्तिमय कर दिया। उसके बाद बीकानेर के मास्टर भंवर अली ने जागरण में भक्तिमय माहौल बनाते हुए अरे मारो हेलो सुनो रे रामा पीर,
अरे हुक्म होवे तो बाबा आओ दरबार मारें …., जैसे अन्य जागरण में भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर बीकानेर के भजन कलाकार शिवजी पारीक, श्याम देराश्री तथा बाल कलाकार मुकेश राणा द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर सेवा समिति के कार्यकर्ता सुनील राठी, जगदीश डूडी, टीकम चंद डूडी, सुमित मोयल,श्रीधर पारीक,तनुज तिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह, योगेश जांगिड़ एवं जय कुमार लाटा सहित आदि के द्वारा जागरण में मौजूद बाबा के भक्तो के बीच प्रसादी, एवं चाय बांटी गई। इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिकांत शर्मा , सुरजाराम चौधरी जगदीश डूडी सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
मंच संचालन नवीन पारीक ने किया।