Trending Now












बीकानेर,राजस्थान स्टेट हज कमेटी के सदस्य जावेद परिहार ने बताया कि हज 2025मे हज के लिए जिन आजमीने ए हज ने आवेदन किया था उन आवेदनो कि जाँच करने के बाद दिनांक 7.10.24को लॉटरी निकाल कर चयन किया गया. राजस्थान स्टेट के सभी जिलो के आजमीन ए हज का सलेक्शन हो गया है, बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी यासीन खान लोदी ने भी सभी चयनित आजमीन ए हज के चयनीत होने पर खुशी जाहिर की!
केंद्रीय हज कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक आजमीन ए हज को पहली किस्त के रूप मे. एक लाख तीस हजार तीन सौ रुपये (1,30,300)जमा कर वाने होंगे जिससे दिनांक 8.10.24से 21.10.24 तक जमा करवाना आवशयक है!
कमेटी के सचिव अंसार अली कोहरी व उपाध्यक्ष इक़बाल चौहान ने बताया कि कमेटी कार्यालय,नौगजा पीर मे आकर बैंक चालान ले व बैंक मे जमा करवाए और हज कमेटी कार्यालय से मेडिकल फिटनेस फार्म लेकर, उसकी भी डॉ. से जाँच करवाकर उसे भी जमा करवाए ताकि समस्त कागजात स्टेट हज कमेटी को भेजे जा सके,जिसमे कमेटी के सदस्य व पदाधिकारी आपकी सहायता के लिये मौजूद रहेंगे! अन्य जानकारी कमेटी कार्यालय मे आकर ले सकते है ! कमेटी के प्रवक्ता अनवर अजमेरी व डाक्टर साबीर पवार ने बताया कि किसी हाजी ने समय रहते बैंक मे हज राशि जमा नहीं करवाई तो उसका सिलेक्शन निरस्त होने कि संभावना रहेगी, इसलिए समस्त हाजी समय पर अपनी बैंक मे राशि जमा करवाए व अन्य कार्यवाही पूर्ण करवाए !
जिन आजमीन ए हज ने अपने स्तर पर कहीं से भी हज आवेदन भरवाया है वह कमेटी कार्यालय मे आकर अपनी आवेदन कॉपी जमा करवा दें ताकि मेडिकल डायरी भरने मे किसी तरह कि कोई परेशानी ना आये!

Author