Trending Now












बीकानेर, सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ, बी. एल. स्वामी की हार्ट टीम ने दो मरीजो की प्राइमरी एंजियोप्लास्टी कर जान बचाई बचाई है। चार दिन पहले नोखा तहसील के साधुना गांव के 74 वर्षीय किसनाराम चौधरी को सीने में तेज दर्द होने पर परिजन उन्हें लेकर आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर पहुंचे जहां डॉ. स्वामी ने मरीज को कैथ लेब शिफ्ट कर ब्लॉक नस को प्राइमरी एंजियोप्लास्टी करके एक स्टंट डालकर खोल दिया गया। इसके बाद मरीज का ब्लड प्रेशर नॉर्मल हो गया। इस मरीज को हार्ट अटैक आने के दूसरे दिन एक और मरीज जो इस मरीज के पड़ोस गांव काहिरा,चीताना के खेमाराम चौधरी को भी हार्ट अटैक आ गया। वो भी सीधे इस सेंटर पहुंचे। तो जांच में पता चला की हार्ट के साथ गुर्दे में भी तकलीफ है। उसकी माईकेथेटर तकनीकी से विसिपेक डाई से बहुत ही कम कांनट्रस्ट से एंजियोप्लास्टी की गई। जिसमें गुर्दे पर कोई बुरा असर अभी तक नहीं आया है।

Author