
बीकानेर की परिवर्तन जन सहयोगी संस्थान” को इस साल वातावरण और पर्यावरण की रक्षा को लेकर लिये गये बेहतरीन काम को देखते हुए नगर निगम में मेयर सुशीला कँवर द्वारा सम्मानित किया गया स्वाधीनता दिवस पर नगर निगम द्वारा करवाये गये मुख्य समारोह में संस्था के अध्यक्ष आयुष व्यास और संस्था सचिव त्रिभुवन पुरोहित को सम्मान पत्र प्रदान किया गया संगठन ने वातावरण की रक्षा के लिए किए गए उनके अथक प्रयासों के लिए यह सम्मान प्राप्त किया है। संस्थान ने प्रदूषण नियंत्रण, पौधरोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं पर्यावरण पर होने वाले उसके प्रभावों के बारे मे समाज में जागरूक का संदेश देते हुए काम किया तो वही जल संरक्षण जैसे कई पहलुओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए सकारात्मक संदेश दिया संस्था अध्यक्ष आयुष व्यास ने बताया की संस्थान के सदस्यों का उत्साह, संघर्ष, और समर्पण ने नगर में वातावरण सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान किया है। यह पुरस्कार संगठन के अद्भुत प्रयासों की पहचान है और नगर को प्रेरित करता है कि वह भी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंने की बात कही । आने वाले वक़्त में भी संस्था इसी तरह सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी मुद्दे और जागरूकता जनता में लाने के लिये काम करती रहेगी ।