
बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर शुक्रवार (12.09.25) को रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वित्त विभाग की ओर से यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यशाला (सेमिनार) में एक्सिस बैंक, बीकानेर के क्षेत्रीय प्रमुख ने यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम की विशेषताओं, लाभों पर विस्तृत और सारगर्भित प्रस्तुति दी। उन्होंने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की तुलना में UPS के लाभों को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रश्नों का समाधान कर कार्यक्रम को अत्यंत संवादात्मक और उपयोगी बनाया।
अपने संबोधन में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग ने सभी कर्मचारियों से 30 सितम्बर 2025 तक UPS विकल्प अपनाने का आह्वान किया और बताया कि यह योजना कर्मचारियों के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। उन्होंने इस कार्यशाला को कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए अधिकाधिक सहभागिता पर बल दिया।
इसी क्रम में, बीकानेर मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे सिरसा, हिसार, हनुमानगढ़, चूरू, सदुलपुर, रतनगढ़, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर आदि पर भी इस सप्ताह जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक जोरावर सिंह, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा) सुरेन्द्र कुमार सैनी, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी (लेखा) निर्मला एवं निकिता सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।