Trending Now

 

 

 

 

महाजन । कोरोना महामारी के सक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस व प्रशासन ने पैदल मार्च कर रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया। वहीं आमजन को कोरोना की जानकारी देते हुए समझाइसकी । जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महाजन सीआई रमेश कुमार न्यौल व नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में कस्बे में जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार,नया बाजार व आर्मी चौराहा से वापस थाने पर पहुंची। जागरूकता रैली के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन से कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेवजह बाहर नहीं निकलने, गाइड लाइन की पूर्णतया पालन करने और घर में सुरक्षित रहने और बार बार हाथ धोने व सैनेटाइजर का उपयोग करने का आह्वान किया। बाजार में दुकानों पर, बैंक आदि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और बिना काम के बाहर नहीं जाने का आह्वान किया। साथ ही गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। जागरूकता रैली के दौरान सीआई रमेश कुमार न्यौल,नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

Author