Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (गुरुद्वारा, रानी बाज़ार), बीकानेर में छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र की प्रमुख अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन और निस्तारण पर स्कूली विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सहायक प्रध्यापक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने अस्पतालों से निकलने वाले जैविकीय अपशिष्ट का मानव स्वास्थ्य व वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जयंत स्वामी, विद्यालय की अध्यापिका अमिता पुरोहित व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।

Author