Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,विश्व आयोडिन अल्पता एवं विकार निवारण दिवस पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने कहा कि माइक्रोन्यूट्रिएंट के रूप में आयोडीन का मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसकी कमी से व्यक्ति हाइपोथाइरॉएडिज्म, बोनापन, घेंघा आदि बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। इसलिए आयाडीन युक्त नमक के उपयोगिता को जीवन में महत्वपूर्ण बताया है। सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 21.10.2025 से 27.10.2025 तक आयोडिन जागरूकता सप्ताह मनाने और आयोडिन युक्त नमक ही इस्तेमाल करने हेतु जन जागरूकता के निर्देश जारी किए हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Author