Trending Now


 

 

बीकानेर, एसकेआरएयू स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में महावीर इंटरनेशनल स्कूल फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को “रक्त स्टेम सेल दान” पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बीएलएमजी, बीबीएस, सेंट पब्लिक, बीकानेर, नवोदय गजनेर, आईएबीएम, सीसीएस, एमजीएसयू, सीएमसी संस्थान के करीब 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के सह निदेशक डॉ. आशु मलिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
दायत्री स्टेम सेल संग्रह केंद्र के प्रबंध निदेशक डॉ योगेश मल्होत्रा, हीमेटोलॉजिस्ट
सहायक प्रोफेसर, पीबीएम डॉ पंकज टाटीया ने रक्त स्टेम सेल दान के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने स्टेम सेल से जुड़ी प्रक्रिया और शोध आधारित तथ्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित किया और पचास से अधिक छात्रों ने अपने नमूने दिए। अधिष्ठाता सीसीएस डॉ विमला डुकवाल ने टीम सदस्यों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author