
बीकानेर, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन में जागरूकता व विभागीय चिकित्सकों, नर्सिंग व अन्य स्टाफ के लिए सीएमई (सतत चिकित्सा शिक्षा) का आयोजन मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में आमजन में किया जाएगा। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. सी. एस. मोदी ने बताया कि मनोचिकित्सा विभाग, जिला टीबी सेंटर, नेशनल टोबेको केंट्रोल सेल तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दोपहर 12 से 2 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार तथा रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के चेयरमैन विजय खत्री सहित आमजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में दोपहर 12 से 12.30 बजे तक जागरूकता तथा इसके बाद सीएमई का आयोजन होगा।