Trending Now




बीकानेर,यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग व स्लोगन प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। प्रतियोगिता में सोशलग्राम फाउंडेशन के सदस्यों ने समाज में लड़कियों की भूमिका बताते हुए लोगों को लड़कियों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। हर वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कोमल शर्मा के निर्देशानुसार किया गया। इन्होंने बालिकाओं के प्रति हो रहे भेदभाव के प्रति सभी को जागरुक होने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि आज के दौर में लड़कियां घर में सुरक्षित नहीं है 70% हिंसा घरों में ही देखने को मिलती है हमें इसके लिए प्रयास करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए बेटियां किसी से कम नहीं है और ज़ब वो किसी आंदोलन की मशाल उठाती है तो परिवर्तन अवश्य होता है हमें ऐसे कार्य करने होंगे जिससे आने वाले समय में आप सब लड़कियों की रोल मॉडल बन सको लड़कियों को जितना शिक्षित किया जाएगा समाज उतना प्रगतिशील होगा उन्होंने बताया कि फाउंडेशन हरियाणा व राजस्थान में लड़कियों को सुरक्षा के गुर सिखाने के लिए सेल्फ डिफेन्स के कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े और आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा |
सोनीपत टीम लीडर मेघा व झज्जर टीम लीडर सोनीका ने भी लड़कियों को जागरूक करने के लिए कविताएं सुनाई |
इस कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
इस दौरान शगुन, साक्षी , बिंदु , पूजा, मनीषा सोनिया , कंगन आदि सदस्य मौजूद रहे ।और सभी ने समाज में लड़कियों के सम्मान व सुरक्षा के लिए शपथ ली।

Author