बीकानेर, मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) के तहत मंगलवार को आमजन को ‘नशा न करने तथा न करने देने’ के संदेश के साथ नगर निगम क्षेत्र में प्रचार वाहनों को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन निगम के विभिन्न क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध जागरूकता तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में संदेश देंगे। जिला कलक्टर कलाल ने कहा कि नशे की लत से केवल नशा करने वाले को नुकसान नहीं होता, बल्कि इसका दुष्प्रभाव परिवार, मोहल्ले और समूचे समाज तक फैलता है। ऐसे में नशे में विरुद्ध जागरूकता अभियान नशे की प्रवृत्ति को रोकने में कारगर साबित होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि जागरूकता अभियान के पहले चरण में 23 मार्च तक सघन गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जागरूकता अभियान के समन्वयक राजेंद्र जोशी ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को डिजिटल संकल्प पत्र के माध्यम से नशा मुक्ति के शपथ अभियान की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में एनटीसीपी के रविंद्र सिंह और कमल किशोर पुरोहित मौजूद रहे।