Trending Now




बीकानेर, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सहयोग से 14 दिसम्बर को अनुजा निगम कार्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
परियोजना प्रबंधक एल डी पंवार ने बताया कि प्रातः 10.15 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित होने वाले इस शिविर की अध्यक्षता प्रबन्ध निदेशक , राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नई दिल्ली द्वारा की जाएगी। इस जागरूकता कैम्प में सफाई कर्मचारियों (कूडा बीनने वाले सहित) स्वच्छकार एवं उनके आश्रितों को रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने हेतु वर्ष 2023-24 हेतु ऋण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन भरवाया जावेगा।
*ऋण लेने की पात्रता*
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो। वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है। ऋण आवेदन पत्र हेतु जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय स्व-घोषणा पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र आदि साथ लाने होंगे।

*ऋण की विभिन्न योजनाएं*
इसके तहत लघु ऋण योजना 1 लाख, लघु व्यवसाय शहरी 1 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण 50 लाख, ऑटो रिक्शा 3 लाख, जीप टैक्सी 10 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली 7 लाख आदि योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन लिए जाएंगे ।

Author