
बीकानेर,विश्व रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर और आई.सी.ए.आर. इन्फार परियोजना के तहत एम.एन. कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (ए.एम.आर.) पर जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बढ़ते रोगाणुरोधी प्रतिरोध के जोखिम से अवगत कराना तथा एंटीबायोटिक के जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. फेमिना अंजुम ने ए.एम.आर. के कारण, परिणाम, सही निदान, उचित परीक्षण एवं एंटीबायोटिक के विवेकपूर्ण उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि अनावश्यक एवं अत्यधिक एंटीबायोटिक प्रयोग न केवल उपचार विफलता बढ़ाता है, बल्कि भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य संकट भी उत्पन्न कर सकता है। कार्यक्रम के संचालन में सुश्री मानशी श्रीमाली एवं डॉ. श्वेता बिश्नोई ने सहयोग प्रदान किया। विद्यार्थियों ने विषय में गहरी रुचि दिखाते हुए सक्रिय रूप से सहभागिता की।











