बीकानेर ‘डेंगू मुक्त बीकाणा’ अभियान के तहत जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एंटी लार्वल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस श्रृंखला में गुरुवार को पहले दिन राजकीय डूंगर महाविद्यालय में डेंगू से बचाव व उपचार के बारे में बताया गया तथा एंटी लार्वल गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने व्याख्याताओं को डेंगू से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में कहीं पर भी पानी का जमाव न हो व साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। महाविद्यालय के सभी व्याख्याता विद्यार्थियों को इससे बचने के लिए जागरूक करें तथा साफ-सफाई के बारे में विशेष रूप से व्याख्यान दे।
कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने डेंगू से होने वाले बीमारी के बारे में तथा आवश्यक रखरखाव व उपचार के बारे में बताया। उप प्राचार्य डॉ. इंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।