Trending Now












बीकानेर,आज रंगा कॉलोनी स्थित अजय मेमोरियल स्कूल प्रांगण में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र पुरोहित ने की उन्होंने बच्चों को यह बताया कि हमें जीवन की प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए हार और जीत यह परिणाम मात्र है इससे हमारे जीवन का निर्धारण नहीं हो सकता जो आज शिखर पर है उसे शिखर पर बने रहने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ मनोज चौधरी ने छात्र-छात्राओं को हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहने के लिए प्रेरित करते हुए कहां की विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए ताकि अध्ययन के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता रहें। संस्था के विपिन पुरोहित ने बताया कि संस्था में शनिवार व रविवार को चित्रकला और मेहंदी की प्रतियोगिता रखी गई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में भव्या सुथार ने प्रथम, शरीफ ने द्वितीय और धीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में निशा स्वामी, कपिल शर्मा, खेतपाल, धीरज गहलोत, सूर्य प्रताप सिंह, मोहम्मद सलीम, भव्या सुथार, करण रायका, माया कुमावत, सिमरन और योगिता चौधरी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के गणेश प्रजापत, अनु राजपुरोहित, तनु राजपुरोहित, दीपिका आदि उपस्थित रहे।

Author