Trending Now












बीकानेर शराब ठेकेदारों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने कारी नीति में नया बदलाव किया है। आबकारी विभाग को उम्मीद इस गहतकारी बदलाव से शराब दुकानों की बिक्री में बढ़ेगा। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई आबकारी नीति में फिर से उनों लाभ पहुंचाया जा रहा है। इससे दुकानों की ऑनलाइन नीलामी में रुझान की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब की कुल 226 दुकानों 86 का नवीनीकरण पहले ही हो चुका है. इसके अलावा अब तक 17 दुकानों की ऑनलाईन नीलामी हो चुकी है। फिलहाल 123 दुकानें शेष बच्ची है जिनकी नीलामी 29 व 30 मार्च को होगी ये भी वे ही दुकान है, जिनमें ठेकेदार पार्टनर के बीच विवाद और लॉकिशन को लेकर झमेलेबाजी सामने आई थी। उन्होने बताया कि सरकार ने नई आबकारी नीति ने ठेकेदारों को पहले ही काफी राहत देते हुए कुछ बदलाव किए राजस्थान में शराब की दुकानों की नीलामी उत्तरप्रदेश (यूपी) के मॉडल पर है। उसे बोली बढ़ाने के लिए डायनेमिक अरनेस्ट मनी में जमा करानी होगी। प्रीमियम शॉप खुलेंगे, जहां अच्छा माल मिलेगा। यही नहीं चार लाइसेंस की फीस में भी बम्पर छूट दी गई है। चार साल की फीस एक साथ जमा कराने पर पांचवा साल मुफ्त रहेगा। और तो और गारंटी से अधिक माल उठाने पर दी जाने माले बेसिक लाइसेंस की फीस पर 25 फीसदी की छूट भी दी गई है। इसके बावजूद भी सरकार की राहत बढ़ती जा रही है। अब नई नीति में संशोधन कर ठेकेदारों को और छूट करने के बाद उसी का माल और अधिक उठाता है तो अंग्रेजी शराब का माल कम उठाना पड़ेगा। इसके अलावा पिछले साल की गारंटी दी गई है। इसमें देसी मंदिरा की गारंटी पूर्ति राशि देसी में कम होगी जबकि अंग्रेजी में जुड़ेगी। इसके साथ अगले वित्तीय वर्ष में जमा राशि को समायोजित कर लिया जाएगा।

Author