Trending Now




बीकानेर,मैनपुरी के मूंगफली अनुसंधान केंद्र में तैयार की गई अवतार प्रजाति की मूंगफली देशभर में छा गई है। इस मूंगफली के बीज की पूरे देश में डिमांड है। जूनागढ़, बीकानेर में ही नहीं बल्कि हैदराबाद के किसान भी अवतार प्रजाति के दीवाने हो गए हैं। प्रजाति के बीज की जमकर खरीदारी हो रही है। अनुसंधान केंद्र ने तपस्या और उपासना प्रजाति भी विकसित की है। कृषि अनुसंधान केंद्र दिल्ली की अनुमति मिलते ही ये प्रजातियां भी किसानों के लिए बाजार में आ जाएंगी।

मूंगफली अनुसंधान केंद्र ने मूंगफली की दो नई किस्मों को पैदा करने की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2004 में डीएच-86 और टीजी-37ए किस्म के बीजों ने मैनपुरी ही नहीं बल्कि यूपी और आसपास के राज्यों में मूंगफली की फसलों के लिए क्रांतिकारी माहौल तैयार किया। अगले दो वर्षों में अनुसंधान केंद्र से निकलने वाले उपासना और तपस्या नाम के बीजों की वैरायटी रेगिस्तानी जमीन पर भी उगाई जा सकेगी। कृषि वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है।

Author