Trending Now




बीकानेर,अवादा फाउंडेशन द्वारा भरूखीरा ग्राम में आयोजित समर कैंप और खेल महोत्सव आज संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बच्चों और युवाओं में छिपी प्रतिभाओं को उभारना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम में मेहंदी, रंगोली, भाषण, चित्रकला, धीमी साइकिल दौड़, दौड़, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा, युवाओं को अवादा सोलर एनर्जी प्लांट और नूरसर की एक्सपोजर विजिट भी करवाई गई।
समापन समारोह में विजेताओं को अवादा फाउंडेशन के सीएसआर हेड श्री जय शंकर शुक्ला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भरूखीरा के प्रधानाध्यापक श्री दिलीप कुमार जी और सरपंच प्रतिनिधि मीर चंद जी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। समारोह में अवादा से मनीष जी, मनोज जी, विवेक, सचिन, कृष्ण कुमार राकेश सूरज भी उपस्थित रहे।
यह समर कैंप और खेल महोत्सव ग्रामीण बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहा। इसने उन्हें अपनी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें विकसित करने का अवसर प्रदान किया। अवादा फाउंडेशन की इस पहल की ग्रामीण समुदाय ने सराहना की है।

Author