बीकानेर,अवादा फाउंडेशन, शिक्षा, तकनीक एवं खेलों के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिए समर्पित एक संस्था है। अवादा फाउंडेशन ने ग्राम नोखड़ा में अवादा खेल महोत्सव एवं समर कैंप का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें प्रोत्साहित करना, खेलकूद एवं कला के प्रति रुचि बढ़ाना, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, तथा सामाजिक एकता एवं भाईचारे को मजबूत करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह ग्राम नोखड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखड़ा में आयोजित किया गया। शुभारंभ समारोह के बाद, विभिन्न खेलों एवं कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन, वॉलीबॉल, रस्सा कस्सी एवं केरम प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में लक्ष्य कोचिंग नोखड़ा की टीम ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता जीती।
यह खेल महोत्सव एवं समर कैंप 20 मई से 24 मई तक चलेगा। इस दौरान, रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम बोर्ड, एवं लेखन जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी का मानना है कि खेल एवं कला युवाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक शक्तिशाली माध्यम है। यह खेल महोत्सव एवं समर कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने एवं युवाओं को उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करने का एक प्रयास है।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में उपसरपंच रामेश्वर जी राठी, पूर्व सरपंच रूपाराम, ललित, भंवरसिंह, तेजाराम गर्ग, मूल चन्द गर्ग, ओमा राम, महेंद्र सिंह, काना राम, शायर सिंह, मूलचंद जिनगर, शारीरिक शिक्षक सूरजदान, शिक्षक महेंद्र कुमार, एवं व्याख्याता विपना भईया शामिल थे।
अवादा ग्रुप से अभिषेक ललित , महेश कुमार माथुर , कृष्णा एवं भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहेl