Trending Now












बीकानेर,अवादा फाउंडेशन के माध्यम से अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सामाजिक सरोकार के पुनीत कार्य किये गए।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि अवादा फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल के निर्देशानुसार एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद के मार्गदर्शन से यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा के मुख्य आतिथ्य में बीकाजी फैक्ट्री के पीछे चकगरबी में स्थित झुगी झोंपड़ियों में सैंकड़ो भोजन पैकेट वितरित किए गए।
इसके अलावा ग्राम भरुखीरा में कन्याओं के लिए स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया जहां पर सैकड़ों बालिकाओं को भोजन करवाया गया।
अवादा फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन प्रबन्धक मनीष पाण्डे, प्रबन्धक मनमोहन अग्रवाल, प्रबन्धक देवेश कौशिक, कृष्ण कुमार वर्मा, अभय सिंह ठाकुर का संयोजन रहा।
उक्त कार्यक्रम में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा ने कहा कि फाउंडेशन के चेयरमैन विनीत मित्तल के माध्यम से समाज मे सदैव सरोकार एवं सेवा के कार्य किए जाते रहे है आज जो यह कार्यक्रम हुआ उसमें जिला कलक्टर भगवती प्रसाद का पूरा मार्गदर्शन एवं स्पोर्ट रहा, आशा करते है भविष्य में भी इसी तरह अवादा फाउंडेशन का सहयोग से सामाजिक सरोकार एवं सेवा क्षेत्र में बना रहेगा।
कार्यक्रम में प्रबन्धक मनीष पाण्डे ने आगंतुक प्रशासनिक अधिकारी एवं होम गार्ड के अधिकारियों, जवानों का व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया, आभार प्रकट किया।

Author